मूर्खो की संगति ना करना। बुद्धिमानों की संगति करना। शीलवानो की संगति करना। अनुकूलस्थानों में निवास करना। कुशलकम का संचय करना कुशलकर्मी में लग जाना। अधिकतम ज्ञान का संचय करना। तकनीकी विद्या अर्थात शिल्प सीखना। व्यवहार कुशल एवं विनम्र होना विवेकवान होना। सुंदर वक्ता होना। माता पिता की सेवा करना । पुत्र-पुत्री-स्त्री का पालन पोषण करना। अकुशलकर्मी को ना करना । बिना किसी अपेक्षा के दान देना धम्म का आचरण करना । सगे-सम्बंधियों का आदर सत्कार करना । कल्याणकारी कार्य करना । मन, शरीर तथा वचन से परपीड़क कार्य ना करना। नशीली पदार्थों का सेवन ना करना । धम्म के कार्यों में तत्पर रहना। गौरवशाली व्यक्तित्व बनाए रखना । विनम्रता बनाए रखना। पूर्ण रूप से संतुष्ट होना अर्थात तृप्त होना। कृतज्ञता कायम रखना समय समय पर धम्म चर्चा करना । क्षमाशील होना। आज्ञाकारी होना। भिक्षुओ, शीलवान लोगों का दर्शन करना। मन को एकाग्र करना। मन को निर्मल करना। सतत जागरूकता बनाए रखना। पाँच शीलों का पालन करना चार आर्य सत्यों का दर्शन करना । आर्य अष्टांगिक मार्ग पर चलना। निर्वाण का साक्षात्कार करना। शोक रहित, निर्मल...